आज सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली एनसीआर के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये। उत्तर भारत के कई हिस्सों में लोग नींद से उठकर घर से बाहर भी निकल आए। भूकंप की तीव्रता 4.2 रिक्टर स्केल मापी गई है। झटके राजस्थान के भी कई इलाकों में महसूस किये जाने की खबर आ रही है। हालांकि अभी तक किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
खबरों के अनुसार, हरियाणा में इस भूकंप का केंद्र मापा गया है। भूकंप की गहराई 10किलोमीटर मापी गई है। बहुत सुबह होने की वजह से ज्यादातर लोग सोते ही रहे लेकिन जिन्हें भी ये आभास हुआ वे घर से बाहर निकल गए। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस बात को शेयर किया। झटके दिल्ली, एनसीआर और आसपास के इलाकों में महसूस किये गए। कई लोगों ने तो ये भी कहा कि झटका नींद से जगाने के लिए काफी था।
वैज्ञानिकों के अनुसार, 4.2 तीव्रता का ये भूकंप हरियाणा के बलवल में 13 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में केंद्रित था।