ज्ञान भंडार
वीरभद्र बोले चार्जशीट बनाना भाजपा की पुरानी आदत


जेएनएन, कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ चार्जशीट तैयार करना भाजपा की पुरानी आदत है। भाजपा ऐसी चार्जशीट तैयार करती रहती है। इसे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। धर्मशाला से कुल्लू में एक निजी समारोह में भाग लेने पहुंचे सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नोटबंदी तो ठीक है, लेकिन व्यवस्था ठीक नहीं।
व्यवस्था ठीक होती तो आज लोग परेशान नहीं होते। उन्होंने कहा कि आज अपने ही पैसे निकालने के लिए लोगों को बैंकों व एटीएम के बाहर घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा है। इससे जनता परेशान हो रही है। सीएम कुल्लू में करीब एक घंटा रूके। इसके बाद वह शिमला के लिए रवाना हो गए।