राष्ट्रीय
रविवार को भूटान यात्रा पर रवाना होंगे मोदी
नई दिल्ली/थिंपू । सत्तारूढ़ होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कूटनीतिक यात्राओं का शुभारंभ भूटान से करने जा रहे हैं। वे रविवार को थिंपू के लिए रवाना होंगे। इस यात्रा से यह संकेत भी जाता है कि यह पड़ोसी मुल्क नई सरकार की विदेश नीति की प्राथमिकताओं में है। अपनी भूटान यात्रा के दौरान मोदी वहां के अपने समकक्ष त्शेरिंग तोब्गे से बातचीत करेंगे और भूटान नरेश से मुलाकात करेंगे। वे संभवत: भूटान की संसद को संबोधित भी करेंगे। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भूटान की संसद को संबोधित कर चुके हैं। भूटानी नेतृत्व के साथ मोदी द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर वार्ता करेंगे। कुछ दिनों पहले एक संवाददाता सम्मेलन में तोब्गे ने पहली यात्रा के लिए भूटान आने के मोदी के फैसले पर खुशी जाहिर की थी।