ज्ञान भंडार

बसों में ले जा रहे थे लाखा का कैश-10.12 लाख के साथ 3 काबू, कैसे चला सर्च कैंपेन

18pnp05_1482052271पानीपत। पानीपत पुलिस ने टोल बैरियर पर चैकिंग के दौरान 10 लाख 12 हजार रुपए की करंसी के साथ 3 लोगों को पकड़ा है। इनमें 2 यूपी के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा हिसार का निवासी है। ये लोग बसों में लाखों का कैश लेकर इधर-उधर के रास्ते बसों में सवार होकर विभिन्न शहरों में जा रहे थे। 30 हजार रुपए की करंसी भी शामिल…
– पानीपत महिला थाने की एसएचओ मीना कुमारी ने बताया कि रविवार सुबह वह टीम के साथ रूटीन चैकिंग पर थी। इसी दौरान पुलिस को विभिन्न बसों में लाखों का कैश लेकर चल रहे लोगों के बारे में सूचना मिली।
– पुलिस ने टोल बैरियर पर दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ जा रही 3 अलग-अलग बसों में से 3 लोगों को हिरासत में ले इनसे कैश के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।
– एक बस में हिसार के पटेल नगर का उमेश 2.50 लाख की करंसी के साथ पकड़ा गया है। बताया जाता है कि वह हिसार से तरावड़ी के रास्ते कैश बदलवाने के लिए दिल्ली गया था और वहां से इसी रास्ते वापस लौट रहा था।
– एक अन्य बस में दिल्ली में रह रहे मेरठ मूल के हरभजन को भी पुलिस ने 4.90 लाख रुपए के साथ पकड़ा। पता चला है कि वह दिल्ली से कुरुक्षेत्र के लाडवा जा रहा था।
– पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी तरह तीसरी बस में यूपी के रहने वाले रामगोपाल से भी 2.72 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। वह चंडीगढ़ जा रहा था।
– बहरहाल तीनों लोगों को करंसी सहित काबू करके इनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है। इसमें 30 हजार रुपए की नई करंसी भी शामिल है। अगर वाजिब जवाब नहीं दे पाए तो कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी जाएगी। फिर उसी के मुताबिक अगली कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button