राज्य
धमतरी में नक्सलियों के पुराने नोट बदलवा रहे दो युवक पकड़ाए
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/12/police_arrest_youth_dhamtari_20161222_14450_22_12_2016.jpg)
पुलिस ने नक्सलियों के पुराने नोट बदलवा रहे दो युवकों को घोरागांव से पकड़ा है। एएसपी केपी चंदेल के अनुसार नोटबंदी के बाद से दोनों युवक नक्सलियों का काला पैसा सफेद करने में लगे थे। दोनों नगरी क्षेत्र के घोरागांव के ही रहने वाले हैं। पुलिस को मुखबिर से उनकी सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने दबिश देकर टिकेश्वर और बजरंग को पकड़ लिया।
इनके पास से 2000, 500 और 100 के 2.50 लाख रुपए के नए नोट बरामद हुए हैं। पूछताछ में इनकी निशानदेही पर 10 किलो का टिफिन बम, 2 जिलेटिन राड, 5 डेटोनेटर और नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3, 5 विस्फोटक अधिनियम और धारा 17, 23 विरुद्ध क्रियाकलाप निषेघ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।