राज्य

छात्राओं को शिक्षण संस्थान तक बस की सुविधा मुहैया करवाए अधिकारी : डिप्टी सीएम

चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जींद और दादरी जिला के ग्रामीणों को उनके गांव से लेकर कस्बा-शहर तक रोडवेज की बसों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।साथ ही विद्यार्थियों, विशेषकर छात्राओं के लिए भी उनके गांव से शैक्षणिक संस्थानों तक बसों के माध्यम से आने-जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। डिप्टी सीएम शुक्रवार को यहां हरियाणा रोडवेज के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इसके अलावा, उचाना बस स्टेंड के नवीनीकरण और दादरी में नए बस स्टेंड के लिए भी कार्रवाई के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे हाल ही में जींद और दादरी जिला के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसमस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान लोगों ने उनके सामने गांवों में बसों की कमी से अवगत करवाया था।उपमुख्यमंत्री को मीटिंग में रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा जल्द ही नई बसें खरीदी जा रही हैं और रोडवेज की बसों में ऐसा डिवाइस लगाया जाएगा जिससे यह पता चल जाएगा कि रोडवेज या मान्यता प्राप्त बस अपने निर्धारित रूट पर गई है या नहीं ? उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा अपने घर से दूर पढ़ने के लिए जाने वाली लड़कियों को फ्री में बस सुविधा देने की भी योजना है, लेकिन इसके लिए शिक्षा विभाग से सूची मिलने के बाद बसों के रुट निर्धारित किए जाते हैं।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जींद और दादरी जिला के उन सभी गांवों में रोडवेज की बसों का प्रबंध किया जाए, जिन गांवों में जरूरत है। उन्होंने स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए प्राथमिकता के आधार पर बसों की व्यवस्था करने को कहा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांव से बाहर पढ़ने के लिए जाने वाले विद्यार्थियों के लिए कम से कम सुबह और शाम संस्थानों के समय अनुसार बसों की व्यवस्था अवश्य की जाए।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रोडवेज के अधिकारियों को उचाना और दादरी में नए बस स्टेंड के लिए भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि दादरी का पुराना बस स्टेंड शहर की भीड़ से घिर गया है, वहां तक बसों को आने- जाने में परेशानी होती है और जाम में भी बसें फंस जाती है। यही नहीं दुर्घटना होने का अंदेशा भी बना रहता है। दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को नए बस स्टेंड का निर्माण करने के लिए शहर से बाहर उचित जगह पर जमीन तलाशने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बस सुविधा और दादरी शहर में नए बस स्टेंड के निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए।

Related Articles

Back to top button