पुणे: बेकरी में लगी आग, 6 लोगों की हुई मौत
महाराष्ट्र के पुणे शहर से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। वहाँ एक बेकरी में आग लगने से 6 लोगों की मृत्यु हो गई है। ये सभी लोग बेकरी में काम करते थे। आग पुणे के कोंढवा इलाके की ‘बेकस एंड केक्स’ बेकरी में सुबह तड़के लगी। जिस समय आग लगी उस समय बेकरी के अंदर वहाँ काम करने वाले मज़दूर सोये हुए थे और बाहर से टाला लगा हुआ था, जिसकी वजह से उन लोगों को बाहर निकलने का अवसर नहीं मिला और उनकी जान चले गई।
बहरहाल, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, मगर शोर्ट सर्किट की वजह से ये आज लगी होगी ऐसे कयास लगाए जा रहे है। दमकल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाई और मृतकों के शारीर को बाहर निकाला।
इस बीच बड़ा सवाल याहां यह खडा होता हैं की क्या बेकरी को बाहर से टाला लगाकर जाना सही था। अगर ऐसा नही किया गया होता तो उन मजदूरों को बाहर जाने के लिए मौक़ा मिलता जिससे उनकी जान बचा जाती। मगर बहार से टाला लगाने की वजह से वे अन्दर ही फास गए और उन्हें कोशिश करके भी बेकारी से बाहर निकलने का मौक़ा नहीं मिला।