फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

मेहनत और ईमानदारी से कोई भी लक्ष्य हासिल हो सकता है

11 (5)लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक ए.पी. मिश्र द्वारा अपने जीवन संघर्ष पर लिखी किताब ‘सिफ़र से शिखर तक’ का आज अपने राजकीय आवास पर लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एपी मिश्र द्वारा विद्युत विभाग में अपने दायित्वों को पूरी गम्भीरता एवं तत्परता से निर्वहन करते हुए लेखन के लिए समय निकालना निश्चितरूप से सराहनीय है। उन्होंने सिद्ध किया है कि मेहनत और ईमानदारी के बल पर व्यक्ति किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमें अपना हीरो तलाश करने के लिए कहीं दूर जाने के बजाए अपने आस-पास ही ढूढ़ना चाहिए। उन्होंने श्री मिश्र द्वारा कुम्भ मेले में किए गए अच्छे कार्य की तरीफ करते हुए कहा कि प्रमुख सचिव विद्युत संजय अग्रवाल के नेतृत्व में विभाग पूरी टीम भावना से कार्य करते हुए जनता की समस्याओं के समाधान में लगा हुआ है। कार्यक्रम को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री श्री योगेश प्रताप सिंह ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए श्री ए.पी. मिश्र ने कहा कि यह किताब गरीब एवं पिछड़े इलाकों में रहने वाले नौजवानों को उन गलतियों को दोहराने से बचाने के लिए लिखी गई है जो उनके द्वारा बचपन या विद्यार्थी जीवन में सहज रूप से की गई थीं। उन्होंने भरोसा जताया कि ‘सिफ़र से शिखर तक’ लोगों के लिए उपयोगी पुस्तक सिद्ध होगी। इस अवसर पर मशहूर शायर श्री मुनव्वर राना ने कहा कि वास्तव में अपने जीवन पर सहजतापूर्वक लिखने वालों की प्रशंसा की जानी चाहिए। क्योंकि जीवन की सच्चाई लिखने या बताने का साहस सभी में नहीं होता। कार्यक्रम का संचालन नवनीत मिश्र ने किया।

 

Related Articles

Back to top button