स्पोर्ट्स

20 फरवरी को IPL नीलामी की मेजबानी करेगा बेंगलुरु

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिए 20 फरवरी को होने वाली नीलामी की मेजबानी बेंगलुरु करेगा। इस बात की आधिकारिक पुष्टि शुक्रवार को की गई। नीलामी के बाद 21 फरवरी को फ्रेंचाइजी वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग की इस नीलामी में कुल 143.33 करोड़ की रकम के साथ उतरेंगे

आईपीएल द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, “आईपीएल 2017 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को बेंगलुरु के रिट्ज कार्लटन होटल में की जाएगी।” बयान में कहा गया है, “आईपीएल फ्रेंचाइजी इस नीलामी में 2017 सत्र के लिए कुल 143.33 करोड़ की रकम के साथ उतरेंगे।” एक टीम अधिकतर 27 खिलाड़ियों को ही खरीद सकती है जिसमें नौ विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। नीलामी में कुल 76 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी जिसमें से 28 विदेशी खिलाड़ी होंगे।

पहले नीलामी की तारीख चार फरवरी तय की गई थी लेकिन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में हुए प्रशासनिक बदलाव के चलते इसकी तारीख को आगे बढ़ाया गया। बीसीसीआई की प्रशासक समिति (सीओए) ने पहले ही टूर्नामेंट की तारीख तय कर दी है। आईपीएल पांच अप्रैल से शुरू होगा और फाइनल मैच 21 मई को खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button