विराट कोहली के लिए अब कुछ ऐसा कहा ऑस्ट्रेलियाई कोच ने
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी मैदान पर मुकाबला होना होता है तो उससे पहले ही माइंडगेम का दौर शुरू हो जाता है।
मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम इस महीने के आखिर में टेस्ट सीरीज़ खेलेगी। जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैदान पर मुकाबला होना होता है तो उससे पहले ही माइंडगेम का दौर शुरू हो जाता है। 23 फरवरी से टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होगा और इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने माइंडडगेम खेलना आरंभ कर दिया है। पहले पॉंन्टिंग ने विराट कोहली को मौजूदा दौर का वनडे का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ करार दिया था। अब ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कोच डेरेन लेहमैन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए एक खास बात कही है।
भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डेरेन लेहमैन ने कहा है कि उनके खिलाड़ियों ने अब तक विराट कोहली से पार पाने का तरीका नहीं ढूंढा है और इस दिशा में काफी मेहनत किए जाने की जरूरत है। लेहमैन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ पुणो में 23 फरवरी से शुरू हो रही सीरीज में स्टार बल्लेबाज विराट की काट खोजने के साथ ही अछी गेंदबाजी और थोड़े से भाग्य की भी जरूरत होगी। इंग्लैंड के खिलाफ विराट के नेतृत्व में भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-0 से जीती थी। 2004 के बाद भारत की जमीन पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने की उम्मीद कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए विराट बड़ी चुनौती माने जा रहे हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 मैचों में 60.76 के औसत से 15 शतक लगाए हैं। लेहमैन ने कहा कि वह पिछले काफी समय से विराट के वीडियो देख रहे हैं और अब तक समझ नहीं पाए हैं कि उनसे कैसे निबटा जाना है। उन्होंने कहा, ‘हमें भारत में काफी योजनाबद्ध तरीके से खेलना होगा। इस बात पर ध्यान लगाना होगा कि विकेट किस प्रकार की है और उस पर क्या हो सकता है। मैच में हमारे लिए अछी गेंदबाजी ही सबसे अधिक कारगर साबित होने वाली है। हमें विपक्षी टीम के आक्रमण को ध्वस्त करने के साथ यह सुनिश्चित करना होगा कि हम सही दिशा में खेलें’।