टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

तीनों प्रारुपों में खेलने को लेकर इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, सुनकर आप भी कहेंगे सही कहा

सिडनी  । ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि गेंदबाजों के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में खेलना बेहद कठिन है। कमिंस फिट नहीं होने के कारण काफी समय से खेल से दूर थे। उनके अलावा टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड भी चोटिल हैं. कमिंस ने कहा, “मैं समझता हूं कि तीनों प्रारुपों में खेलना बहुत मुश्किल है। खासकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए क्योंकि हमारे अधिकतर टेस्ट मैच पांच दिनों तक जाते हैं और गेंजबाज बहुत सारे ओवर डालते हैं। ऑस्ट्रेलिया की तेज गर्मी बेरहम होती है। कई सारे पिच सपाट होते हैं और आपको बहुत ओवर डालने होते हैं।
कमिंस ने कहा, “आपको सही तालमेल बनाने की जरूरत है। आप जितना चाहते उतना खेल सकते हैं, लेकिन आपको गेंदबाजी करने की भी जरूरत होती है और एक मैच खेल कर एक सप्ताह तक आराम नहीं कर सकते। मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए हर मैच खेलना चाहता हूं लेकिन अगर मैं 100 प्रतिशत फिट नहीं हूं तो सभी मैचों में खेलने का फायदा नहीं है।” 2011 में डेब्यू करने वाले कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 14 टेस्ट, 39 एकदिवसीय और 18 टी 20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में जहां इनके नाम 66 विकेट हैं तो वहीं एकदिवसीय में 64 और टी 20 में 23 विकेट हैं।  साभार : एजेंसी

Related Articles

Back to top button