भारत Vs बांग्लादेश: शतक से ठीक पहले आउट हुए रहाणे, भारत 450 पार
हैदराबाद टेस्ट में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे दिन का खेल जारी है।
हैदराबाद। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एकलौते टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल जारी है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 462 रन बना लिए हैं। खबर लिखे जाने तक विराट कोहली (176) और उनके साथ रिद्धिमान साहा (04) रन बनाकर खेल रहे हैं।
रहाणे ने जमाया अर्धशतक
दूसरे दिन संभलकर खेलते हुए अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर का 10वां अर्धशतक पूरा किया। रहाणे (82) अपने शतक से कुछ देर पहले ही तैजुल इस्लाम का शिकार बनकर आउट हुए। उनके और कोहली के बीच 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। हैदराबाद मैच से पहले रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 32 मैचों में 2272 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक और आठ शतक बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 188 रन है।
पहले दिन का हाल
इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश के तस्कीन अहमद ने मैच के पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर के एल राहुल (02) को बोल्ड कर अपनी टीम को अच्छी शरुआत दिलाई। हालांकि, इसके बाद मुरली विजय (108) ने टिककर खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का नौवां टेस्ट शतक जमाया। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (83) के साथ मिलकर भारत को मजबूत शुरुआत दी। मुरली विजय तैजुल इस्लाम का और पुजारा मेहदी हसन का शिकार बने।
आपको बता दें कि यह बांग्लादेश का भारत में पहला टेस्ट मैच है। अब तक दोनों टीमों के बीच हुए आठ टेस्ट में से छह में भारत को जीत हासिल हुई है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं।