राज्य
तमिलनाडु: शशिकला ने AIADMK के बड़े नेता को पार्टी से निकाला
तमिलनाडु में सत्ता संघर्ष शुक्रवार को भी जारी है। गुरुवार को शशिकला और पनीरसेल्वम ने गवर्नर से मुलाकात की थी और अब सबकी निगाहें राजभवन पर टिकी हुई हैं।
- ई मधुसुदन ने कहा कि इंतजार करिए, जल्द ही कुछ अच्छा होगा।
- शशिकला ने एआईडीएमके के वरिष्ठ नेता ने ई मधुसुदन को प्रेसिडिंग चेयरमेन (मंडली अध्यक्ष) पद से हटाया।
- शशिकला ने एआईडीएमके के नेता केए सेनगुट्टियन को नया प्रेसिडियम चेयरमैन बनाया।
- तमिलनाडु पुलिस ने मद्रास सेटेनरी हॉल से सुरक्षा हटा ली है। बताया जा रहा है कि उन्हें वहां किसी भी तरह के शपथ ग्रहण की अब कोई सूचना नहीं है। बताते चलें कि कुछ समय पहले एआईडीएमके के कुछ विधायक और पार्टी महासचिव शशिकला वहां पर शपथ ग्रहण की तैयारी कर रही थीं, जिसके बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
- एआईडीएमके के प्रेसेडियम चेयरमैन ई मधुसुदन ने चुनाव आयोग को एक मेमोरेंडम भेजा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि शशिकला पार्टी बाईलॉ के अनुसार निर्वाचित महासचिव नहीं हो सकती हैं। नियमों के अनुसार, 5 साल के बाद ही सदस्य महासचिव हो सकते हैं। इसलिए उनकी नियुक्ति अमान्य है।
- हाईकोर्ट ने पुलिस से कहा है कि वह विधायकों के रिसोर्ट में रोके जाने पर एफिडेविट दायर करें।
- गवर्नर ने डीजीपी को तलब किया।
- तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष एस तिरुनवकुरसर ने कहा कि सरकार में जो हो रहा है इसके बारे में राहुल गांधी को जानकारी दे दी गई है। गवर्नर संविधान के अनुसार ही काम कर रहे हैं।
- सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला के सीएम के तौर पर शपथ लेने के रोकने के खिलाफ दायर याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में निर्णय आने से पहले किसी भी तरह की सुनवाई से इनकार कर दिया है।