असरदार अश्विन ने फिर किया कमाल, तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड, निकले सबसे आगे
अश्विन ने इस मैच में सफेद कपड़ों की क्रिकेट में सबसे ज़्यादा तेज़ी से 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
नई दिल्ली। भारत- बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे एकलौते टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। इस मैच का पहला और दूसरा दिन विराट कोहली के नाम रही तो चौथे दिन भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ आर.अश्विन ने अपनी चमक बिखेरी।
अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड
अश्विन ने इस मैच में सफेद कपड़ों की क्रिकेट में सबसे ज़्यादा तेज़ी से 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हैदराबाद में तीसरे दिन अश्विन ने पहले बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (82) को आउट कर अपना 249वां शिकार किया। शाकिब सेट थे और लय में भी नज़र आ रहे थे। शाकीब को देख कर लग रहा था कि वो बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे हैं। लेकिन अश्विन ने उमेश यादव के हाथों केच आउट करा कर शाकिब के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद अश्विन ने चौथे दिन शतक जमाकर खेल रहे बांग्लादेशी कप्तान मुश्फिकुर रहीम (127) को साहा के हाथों कैच आउट करा कर टेस्ट मैचों में सबसे तेज़ 250 विकेट लेने का कमाल कर दिया
अश्विन ने तोड़ा लिली का रिकॉर्ड
इस मैच से पहले आर.अश्विन ने 45 टेस्ट में 248 विकेट अपने नाम किए थे और वो डेनिस लिली के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 2 विकेट दूर थे। अश्विन से पहले ये उपलब्धि डेनिस लिली के नाम थी। लिली ने 48 मैच में 250 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ आर.अश्विन ने लिली से 2 मैच कम यानि 46 मैचों में ही ये कमाल कर दिखाया।