फीचर्डराष्ट्रीय

राष्ट्रपति ने राष्ट्रमंडल खेलों के दल को बधाई दी

pranab badhaiनयी दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ग्लास्गो में 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल को आज बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने शानदार प्रतिबद्धता दिखाते हुए देश को गौरवांवित किया। भारत दल के मिशन प्रमुख राज सिंह को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं तहेदिल से अपने सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिन्होंने खेलों में हिस्सा लिया और हमारे देश को गौरवांवित किया।’’ मुखर्जी ने कहा कि यह खेल विभिन्न देशों के लोगों और खिलाड़ियों को एक साथ लाने के लिए मजबूत सेतु साबित हुए। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारे खिलाड़ियों ने बेजोड़ समर्पण, प्रतिबद्धता और उपलब्धि हासिल करने की महत्वाकांक्षा दिखाई और यही उनके सफलता में महत्वपूर्ण रहा।’’ अपने संदेश में राष्ट्रपति ने उन खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया जो पदक नहीं जीत पाए। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि भविष्य में भी हमारे खिलाड़ी कड़ी मेहनत करेंगे और अपनी अहमियत साबित करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय ध्वज को लहराएंगे।’’ भारत राष्ट्रमंडल खेलों में 15 स्वर्ण सहित 64 पदक जीतकर पांचवें स्थान पर रहा।

Related Articles

Back to top button