आर्यकुल कालेज में वार्षिक खेल सप्ताह शुरू
लखनऊ। नटकुर चन्द्रावल स्थित आर्यकुल ग्रुप आफ कालेजेज में मंगलवार से विभिन्न पाठ्यक्रमों के बीच होने वाला वार्षिक स्पोर्ट्स सप्ताह ‘किलोल 2017‘ का प्रारम्भ हुआ। शुभारम्भ कालेज के चैयरमैन के.जी. सिंह की उपस्थिति में निदेशक सशक्त सिंह ने किया। पहले दिन छात्रों के वल्लभी व उज्जैन हाउस के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें वल्लभी हाउस विजेता बना। वही दूसरा मैच तक्षशिला व नालन्दा हाउस के बीच खेला गया। जिसमें तक्षशिला हाउस विजेता रहा। फाइनल मैच वल्लभी व तक्षशिला हाउस के बीच खेला जायेगा। मंगलवार को ही छात्रों के वालीवॉल का पहला मैच तक्षशिला व नालन्दा हाउस के बीच खेला गया, जिसमें नालन्दा हाउस विजयी रहा। वालीवॉल का दूसरा मैच वल्लभी व उज्जैन के बीच खेला गया, जिसमें वल्लभी हाउस विजेता रहा। वालीवॉल का फाइनल मैच नालन्दा व वल्लभी हाउस के बीच खेला जायेगा।
वार्षिक स्पोर्ट्स की शुरुआत प्रातः 09 बजे महाविद्यालय के मैदान में झण्डारोहण के साथ हुई। आर्यकुल कालेज में हर साल आयोजित होने वाला यह वार्षिक स्पोर्ट्स सप्ताह ‘किलोल‘ विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्रों के चार हाउसेस के बीच विभिन्न खेल स्पर्धाओं, जिनमें फुटबाल, बैडमिंटन, शतरंज, टेबल-टेनिस, खो-खो, वालीवॉल, कबड्डी, लॉंग जम्प, हाई जम्प, शार्टपुट, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, दौड, मैराथन आदि खेलो के साथ आयोजित होता है। स्पोर्ट्स सप्ताह के अगले दिन होने वाली प्रतियोगिताओं में मिक्स क्रिकेट, खो-खो एवं कबड्डी के खेलों का आयोजन होगा। कार्यक्रम में सभी पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने पूरे उत्साह से भाग लिया।