HIL-2: ड्रॉ के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंची यूपी विजार्ड्स
सेमीफाइनल में यूपी का मुकाबला कलिंगा लासर्स से होगा, वहीं मुंबई की भिड़ंत रांची रेज से होगी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विजार्ड्स बुधवार को दबंग मुंबई के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बावजूद हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) के पांचवें सत्र के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में बुधवार शाम हुआ मुकाबला लीग का आखिरी लीग चरण का मैच था। घरेलू दर्शकों के सामने विजार्ड्स को 4-4 से ड्रॉ पर संतोष करना पड़ा। मुंबई भी अंतिम चार में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में यूपी का मुकाबला कलिंगा लासर्स से होगा, वहीं मुंबई की भिड़ंत रांची रेज से होगी।
विजार्ड्स और दबंग का मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमों नें दमदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले क्वार्टर से ही दोनों टीमों ने आक्रामक रुख अपनाया। दोनों टीमों ने एक दूसरे पर दबाव बनाने का पूरी कोशिश की। 12वे मिनट में यूपी विजार्ड्स के अजय यादव ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फील्ड गोल कर मैच का पहला गोल किया। यह लीग का 175 वां गोल था। वहीं काउंटर अटैक के गुरजंत सिंह ने फील्ड गोल कर के स्कोर बराबर पर ला दिया।
दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही घरेलू फैंस को जश्न मनाने का मौका मिला। 17वें मिनट में रमनदीप सिंह ने फील्ड गोल कर विजार्ड्स को बढ़त दिलाई। हालांकि यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी और मुंबई के मनप्रीत ने 19वें मिनट में फील्ड गोल कर स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में दोनों टीमें अपने गोलपोस्ट की रक्षा के लिए ज्यादा चिंतित नजर आईं। इस दौरान विजार्ड्स को दो सुनहरे मौके मिले, लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली।