फीचर्डराष्ट्रीय

एसबीआई एटीएम से चिल्ड्रेन बैंक निकलने पर वित्त मंत्रालय ने मंगाई जांच रिपोर्ट

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के दक्षिणी दिल्ली स्थित एक एटीएम से चूरन वाले नोट निकलने की घटना पर वित्त मंत्रालय सतर्क हो गया है। मंत्रालय ने इस मामले पर जांच की रिपोर्ट मंगाई है। साथ ही स्टेट बैंक के साथ-साथ अन्य बैंकों को भी इस मसले पर सतर्कता बरतने को कहा है।
 
वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को दिल्ली के संगम विहार इलाके में एसबीआई के एटीएम से निकले चूरन वाले नोटों पर रिपोर्ट मांगी गई है। यह रिपोर्ट कितने दिनों में मिल जाएगी, इस पर उन्होंने कुछ भी नहीं बताया। अधिकारी का कहना है कि इस बारे में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा। 

इस मामले में एसबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा मामले की जांच की जा रही है। जिस एटीएम से नकली नोट निकले, वह बैंक की जिस शाखा के तहत आता है उस शाखा को पुलिस जांच में सहयोग करने को कहा गया है। एटीएम में नकली नोट कैसे भरे गए, इस सवाल पर उनका कहना है कि तकनीकी तौर पर ऐसा संभव नहीं है। हो सकता है कि इसके पीछे किसी की शरारत भी हो। वैसे घटना की असलियत तो जांच के बाद ही सामने आएगी।

Related Articles

Back to top button