फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

 दिल्ली पुलिस आदर्श पुलिस बल बने- राजनाथ

Rajnath_singhनई दिल्ली। दिल्ली पुलिस से आदर्श पुलिस बल बनने के लिए कहते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि केंद्र सरकार इसके कर्मियों को पूरी सहायता देगी और अगर वे समर्पण, जिम्मेदारी और ईमानदारी से लोगों की सेवा करते हैं तो उनके सम्मान की रक्षा की जाएगी। पासपोर्ट, वीजा और अन्य सेवाओं के लिए पुलिस मंजूरी प्रमाणपत्र पाने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा शुरू किए गए एक वेब एप्लिकेशन की शुरूआत करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि दिल्ली पुलिस आदर्श पुलिस बल और दिल्ली सरकार एक आदर्श राज्य हो। दिल्ली पुलिस की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसा होता है तो पूरा देश दिल्ली का अनुकरण करेगा।’’ देश के ‘विश्वसनीयता के संकट’ से जूझने का उल्लेख करते हुए सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस के सभी कर्मी इसे एक चुनौती के तौर पर लें और लोगों का भरोसा और उनमें साख बनाने के लिए समर्पण, जिम्मेदारी और ईमानदारी से काम करें। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप ऐसा करते हैं तो मैं पूरी तरह से आपके साथ हूं। हमारी सरकार आपके सम्मान और प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए आपके साथ खड़ी रहेगी।’’ दिल्ली पुलिस के ताजा प्रयास को विश्वास बहाली उपाय बताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इस नयी व्यवस्था से हर साल एक लाख लोगों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह दिखाता है कि दिल्ली पुलिस कितनी निष्ठा से लोगों की सेवा कर रही है।’’ गृहमंत्री ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से ऊंचे आचार विचार के साथ वर्दी की गरिमा सुनिश्चित करने और काम के जरिए लोगों की साख और भरोसा जीतने के लिए कहा। सिंह ने प्रवास, पासपोर्ट, रोजगार आदि के लिए लोगों को पुलिस मंजूरी प्रमाणपत्र (पीसीसी) मिलने में कठिनाई का जिक्र किया और कहा कि नयी सेवा से मुद्दे का समाधान होगा। इससे पहले दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा शुरू विभिन्न ई एप्लीकेशन और दिल्ली पुलिस की यातायात इकाई की ओर से मोबाइल फोन आधारित एप्लीकेशन का उल्लेख किया।

Related Articles

Back to top button