राष्ट्रीय

महंगाई पर टूटी सरकार की नींद, अब होगी कार्यवाही

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
inflationनई दिल्ली : दाल पर पड़ी महंगाई की मार ने पहले ही कमर तोड़ के रख दी थी। वहीं अब प्याज और टमाटर के दाम भी आसमान छू रहें हैं जिससे आम जनता प्रभावित हो रही है। टमाटर के दाम करीब एक महीने में ही 50 प्रतिशत बढ़कर 62 रुपए किलो हो गए। इसको देखते हुए खाने-पीने के सामान की महंगाई पर अब सरकार की नींद टूटती दिख रही है। सरकार आज इस सिलसिले में एक मीटिंग कर रही है। इसमें खाने-पीने की जरूरी चीजों के बढ़ते दाम और उनकी पर्याप्त सप्लाई की समीक्षा की जाएगी। हाल में दाल की कीमतों में तेजी आने के बाद सरकार ने सख्त कार्यवाही की थी। सरकार ने कहा है कि नई फसल आने के साथ कीमतें नरम पडऩे की संभावना है। सरकार ने कहा कि प्याज की कीमत सप्ताह भर पहले के 36.82 रुपए से बढ़कर 37.52 रुपए किलो हो गई। टमाटर की कीमतें देश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ी हैं, वहीं खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि आवश्यक जिंसों की उपलब्धता और जरूरी उपायों की समीक्षा के लिए कल एक उच्च स्तरीय बैठक होगी। दिल्ली में टमाटर का भाव एक महीने पहले के 41 रुपए किलो से बढ़कर अब 62 रुपए किलो हो गया है।
प्रमुख शहरों में टमाटर का औसत भाव महीना भर पहले के 30 रुपए से बढ़कर 50 रुपए किलो हो गया। केन्द्र ने कहा कि वह विगत कुछ दिनों में प्रतिकूल मौसम को देखते हुए आवश्यक जिंसों की दरों पर दबाव के मद्देनजर मांग एवं आपूर्ति की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं। बयान में कहा गया है, मांग और आपूर्ति के अंतर के कारण सितंबर से दिसंबर के दौरान कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है। सरकार कीमतों में असामान्य वृद्धि को रोकने और आवश्यक जिंसों की पर्याप्त उपलब्धता को सुनिश्चित करने के मकसद से तत्काल कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकारों के साथ नजदीकी के साथ काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button