नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे गेस्ट टीचर्स के लिए अच्छी खबर है। उपराज्यपाल ने गेस्ट टीचर्स के वेतन में बढ़ोतरी से संबंधित दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि गेस्ट टीचर्स के वेतन में ८० से १०० फीसद की वृद्धि की गई है। उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षकों को उनकी योग्यता व क्षमता के अनुरूप भुगतान किए बिना शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम की उम्मीद नहीं की जा सकती। सरकार की हमेशा ही प्राथमिकता रही है कि जब तक गेस्ट टीचर्स नियमित नहीं होते तब तक उन्हें सम्माजनक वेतन दिया जाए ताकि सम्मानजनक वेतन प्राप्त कर वह स्वयं को सम्मानित महसूस कर सकें। वेतन बढ़ोत्तरी से संबंधित अधिसूचना अगले दो-तीन दिन में जारी कर दी जाएगी और अधिसूचना की तिथि के दिन से उन्हें बढ़ा हुआ वेतन प्राप्त होगा। इस बढ़ोत्तरी से १७ हजार गेस्ट टीचर्स को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब से पूर्व गेस्ट टीचर्स को जितना वेतन मिलता था उसमें सम्मानजनक जीवन यापन करना मुश्किल था लेकिन अब गेस्ट टीचर्स सम्मानजनक जीवन गुजार सकेंगे। सरकार ने गेस्ट टीचर्स को नियमित करने की भी योजना बनाई है लेकिन उसमें कई आपत्तियां हैं। यदि नियमितीकरण में गेस्ट टीचर्स के अनुभव को भी शामिल किया जाए तो निश्चित रूप से गेस्ट टीचर्स को फायदा मिलेगा