बेटे ने की थी पिता की हत्या, गिरफ्तार
ललितपुर जिले में पिता को मौत के घाट उतारकर खेत में फेंक दिया था
पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि विगत सात फरवरी को कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम खितवांस निवासी बंदूलाल का शव पड़ा मिला था। जिस पर पुलिस ने तफ्तीश करते हुए इस मामले में शनिवार को खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बंदूलाल के पुत्र अमर सिंह खंगार ने ही अपने पिता को मौत के घाट उतारकर खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि बंदूलाल अपने चाल-चलन व शराब पीने के कारण जमीन बेच रहा था, जिसका विरोध करते हुए उसके पुत्र अमर सिंह ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस पूछताछ में अमर सिंह ने बताया, “ग्राम छिल्ला निवासी एक औरत से उसके पिता के अवैध संबंध थे, जिसके लिए वह अपना घर व जमीन बेचने पर आमादा था। मना करने पर उसके पिता ने उससे गाली-गलौच की थी, जिसके फलस्वरूप उसने अपने पिता बंदूलाल को मौत के घाट उतार दिया और शव खेत में फेंक दिया था।”