राजनीति

सुप्रीम कोर्ट की नजर में गोरक्षक

राजस्थान के अलवर में कथित गो-तस्कर की पिटाई से हुई मौत का मामला गरमा गया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने गोरक्षकों पर लगाम लगाने की मांग को लेकर दायर अर्जी पर सुनवाई करते हुए केंद्र समेत 6 राज्यों-राजस्थान, गुजरात, यूपी, झारखंड, कर्नाटक और महाराष्ट्र की सरकारों को नोटिस जारी कर 3 हफ्ते में जवाब तलब किया है।

 

 

कोर्ट ने कहा है कि क्यों न ऐसे गोरक्षकों के ग्रुप पर बैन लगा दिया जाए? मामले की अगली सुनवाई अब 3 मई को होगी। इस मामले को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा में भी हंगामा किया हुआ है। यह पहला मामला नहीं है बल्कि इस तरह के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इसमें कहीं न कहीं राज्य व केंद्र सरकार का इन कथित गोरक्षकों को कानून हाथ में लेने के लिए संरक्षण प्राप्त है, जो कि गंभीर विषय बन चुका है। यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि जब सरकार जिम्मेदारी से बचती है और भीड़ को किसी की हत्या की इजाजत देती है तो ऐसी त्रासदियां ज्यादा होती हैं। वाकई इस प्रकार की घटनाएं देश के लिए त्रासदी बन चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button