व्यापार

स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर रीयल्टी कंपनियां सक्रिय

omaxe-cityनयी दिल्ली। देशभर में 100 स्मार्ट शहर विकसित करने की योजना को लेकर रीयल एस्टेट कंपनियां खासा उत्साहित हैं और वे टियर-2 व टियर-3 शहरों में परियोजनाओं को स्मार्ट सिटी के अनुरूप ढालने की संभावना तलाश रही हैं। इस दिशा में ओमैक्स लिमिटेड टियर-2 व टियर-3 शहरों में अपनी परियोजनाओं में तेजी ला रही है और स्मार्ट सिटी के अनुरूप परियोजनाओं को ढाल रही है। कंपनी को सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना से खासा लाभ होने की उम्मीद है। ओमैक्स के सीईओ मोहित गोयल ने इस संबंध में बताया, ‘‘चालू वित्त वर्ष में हम एक करोड़ वर्ग फुट जगह तैयार कर उसकी डिलीवरी कर देंगे। कंपनी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, लुधियाना, चंडीगढ़, इंदौर जैसे 30 शहरों में परियोजनाएं चला रही है।’’ गोयल ने कहा, ‘‘कंपनी प्रति वर्ष ऐसी परियोजनाओं पर 500 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। वेव इंफ्राटेक के प्रबंध निदेशक आरके पनपलिया ने कहा, ‘‘हम भारत में 100 स्मार्ट शहर बनाने की सरकार की पहल को लेकर उत्साहित हैं। कंपनी आईबीएम के साथ मिलकर भारत की पहली और सबसे बड़ी स्मार्ट सिटी- वेव सिटी पर 2011 से ही काम कर रही है। वर्तमान में हम फाइबर केबल बिछाने की प्रक्रिया में है जो स्मार्ट सिटी आधारित सेवाओं का आधार होगा।’’ आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल शर्मा के मुताबिक, ‘‘कंपनी कोच्चि, रायपुर, नागपुर, बंगलुरु, अहमदाबाद और मध्य प्रदेश स्थित अपनी परियोजनाओं को स्मार्ट सिटी परियोजना के अनुरूप करने की कोशिश कर रही है।’’ उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री अरण जेटली ने बीते माह आम बजट 2014-15 में स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए 7,060 करोड़ रुपये आवंटित किया।

Related Articles

Back to top button