फीचर्डव्यापार

7 दिनों में JIO का एक और तोहफा, फ्री में बनें सकते हैं Jio Prime के मेंबर, जानिए ऐसे

नई दिल्ली: रिलायंस जियो की सारी सुविधाएं फ्री में लेने के लिए 31 मार्च तक सभी को प्राईम मेंबरशिप लेना पड़ेगा. जिओ का मेम्बरशिप लेने के लिए 99 रूपए का शुल्क देना पड़ेगा. चुकी 31 मार्च में अब बस चंद दिन और बचे हैं इसलिए लोग बहोत तेज़ी के साथ जिओ के मेंबर बनते जा रहे है. पर अगर आपने अभी तक जिओ का मेम्बरशिप नहीं लिया है है तो आपके लिए खुशखबरी है. 

7 दिनों में JIO का एक और तोहफा, फ्री में बनें सकते हैं Jio Prime के मेंबर, जानिए ऐसे

Reliance Jio लगातार अपने उपभोक्ताओं को मैसेज भेजे जा रहे हैं और उन्हें प्राइम मेंबर बनने को कहा जा रहा है. जियो के प्राइम मेंबर बनने लिए 99 रुपये देने होते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो रिलायंस जियो के Jio Money ऐप के एक ऑफर के तहत फ्री में पा सकते हैं.

इस ऐप से रीचार्ज करने पर 50 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. यानी अगर आप 99 रुपये दे कर प्राइम मेंबर्शिप लेंगे तो आपको 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके बाद आप 303 रुपये का मंथली प्लान लेंगे तो 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा. यानी टोटल 100 रुपये का कैशबैक मिला. यानी 99 रुपये वापस हो गए और मेंबर्शिप भी मिल गई.

बड़ीखबर : ब्रिटिश संसद के पास आतंकी हमला, 5 की मौत, मचा हडकंप

हाल ही में रिलायंस जियो पेटीएम ने रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन देना शुरू किया है. पेटीएम से लेने पर इसमें कुछ कैशबैक आपको मिल जाएगा.

मोबिक्विक के जरिए भी रिलायंस जियो की प्राइम सब्सक्रिप्शन ली जा सकती है. कंपनी ने 20 रुपये कैशबैक देने का ऐलान किया है. यानी 99 रुपये की सब्सक्रिप्शन आपको 80 रुपये में ही मिल जाएगी.

रिलायंस जियो के मनी ऐप ट्विटर हैंडल से इस ऑफर के बारे में जानकारी ट्वीट की गई है. आपको बता दें कि रिलायंस जियो कॉलिंग और डेटा के अलावा कंटेंट सर्विस भी देती है जिसके तहत कंपनी के दर्जनों ऐप हैं. इन ऐप्स में से एक Jio Money भी है जो एक वॉलेट ऐप है जिसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए बनाया गया है.

 

Related Articles

Back to top button