भारतीय नौसेना के अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाए जाने पर भारतीय लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने कड़े लफ्जों में पाकिस्तान को जवाब दिया है।
बता दें कि भारत हर हाल में कुलभूषण जाधव की वापसी चाहता है और इस मामले को लेकर भारत ने पाकिस्तान से किसी भी तरह का समझौता करने से इंकार कर दिया है। जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगर पाक ने कुलभूषण जाधव को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो ये उसके लिए 65, 71 और कारगिल से भी बड़ी गलती होगी। मैं उम्मीद करता हूं कि वो जानते हैं कि उनके लिए क्या अच्छा है।’
कार्यकारिणी की बैठक आज से, रोड शो के जरिए ओडिशा में दस्तक देंगे पीएम मोदी
जावेद अख्तर ने ये चेतावनी एक ट्वीट के जरिए दी –