दिल्ली
दिल्लीवासियों को आज नहीं मिलेंगे कैब और ऑटो
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को एक बार फिर बढ़े किराए और कैब्स के लिए घंटों इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि ओला उबर कैब ड्राइवरों ने आज से दोबारा हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है।
हालांकि ये हड़ताल एक दिन का ही है लेकिन लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है क्योंकि इस बार इस हड़ताल में काली-पीली टैक्सियों के ड्राइवर भी शामिल होंगे।
एक अनुमान के मुताबिक लगभग 1-5 लाख ऑटोरिक्शा और टैक्सी ड्राइवर इस हड़ताल में भाग लेंगे। सिर्फ यही नहीं 18 अप्रैल को होने वाली इस हड़ताल के दौरान हड़ताली ड्राइवर्स मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास सिविल लाइन्स के सामने से प्रदर्शनकारी मार्च भी निकालेंगे जो मजनू के टीला स्थित गुरुद्वारा से शुरु होगा।