राजनीति

लालू के आलू जापान में मचा सकते हैं धूम

(एजेंसी)| जापान में आलू की भारी कमी के चलते चिप्स जो कि सामान्य दिनों में सौ रुपए में मिल जाते थे अब वो 800 रूपए में भी नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि पिछले 34 साल में पहली बार आलू की पैदाबार कम हुई है। इस कारण आलू के अधिकांश प्रोटक्ट्स सुपरमार्केट या अन्य बाजारों में पहुंच ही नहीं पा रहे हैं।

यही वजह है कि यहां आलू की कीमतें आसमान छू रही हैं। इस पर राजनीतिक चुटकी लेने वालों ने सलाह दे डाली है कि राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने चूंकि आलू की शानदार खेती की है और उन्होंने एक तंदरूस्त आलू के साथ अपना फोटो भी सोशल मीडिया में पोस्ट किया है अत: उन्हें चाहिए कि अपने आलू को वो जापान ले जाएं ताकि उन्हें उसकी अच्छी कीमत मिल सके और जापानवासियों को आलू की कमी से भी राहत मिल जाए। अब इससे किसे इंकार हो सकता है, यदि वाकई लालू के आलू जापान पहुंच जाएं तो वो धूम मचा ही देंगे।

Related Articles

Back to top button