उत्तर प्रदेशकानपुर नगरराजनीतिराज्य

यूपी विधानसभा उपचुनाव: घाटमपुर में ईवीएम ने दिया धोखा

यूपी विधानसभा उपचुनाव: घाटमपुर में ईवीएम ने दिया धोखा

कानपुर: उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई। हालंकि कुछ जगहों पर मशीन खराब होने की वजह से वोटिंग देरी से शुरू होने की भी शुरू हुई। यूपी की सात सीटों में से एक विधानसभा सीट घाटमपुर की बूथ संख्या 160, 158, 161 पर ईवीएम खराब होने की वजह से यहां सात बजे तक चुनाव शुरू नहीं हो पाया था। चुनाव अधिकारी ईवीएम को सही करने में लगे रहें। उसके बाद वोट पड़ें।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जंगली हाथियों के झुण्ड ने नौ साल की बच्ची को कुचला 

आंकड़ों के हिसाब से इस उपचुनाव में 3 लाख 19 हजार से अधिक मतदाता मतदान करेगें। कोविड नियमों का पालन करते हुए मतदान किया जाएगा। बीती देर रात तक अफसरों ने चुनाव तैयारियों का जायजा लिया।

चुनाव पर पैनी नजर रखने के लिए घाटमपुर तहसील व कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। 260 मतदान केंद्र में मंगलवार को मतदाता मतदान करेंगे। देर रात तक सभी 529 पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं।

सभी मतदाताओं को कोविड नियमों का पालन करते हुए मतदान करना होगा। मतदान स्थल पर आने वाले सभी मतदाताओं को जिला प्रशासन की ओर से गलब्स दिया जाएगा। मतदान करने के बाद डस्टबिन में दस्तानों को फेंक देना होगा।

सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर आना होगा। बिना मास्क के मतदान करने को नहीं मिलेगा। हर बूथ पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। कर्मचारियों के लिए भी कोविड नियमों के अंतर्गत फेस मास्क दिए गए है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वोटिंग होगी।

घाटमपुर उपचुनाव में कोरोना पीड़ित, 80 साल से ऊपर और दिव्यांग 458 मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा दी गई है। 458 को पोस्टल बैलेट भेजे गए है। सेना में नौकरी करने वाले 1271 सर्विस मतदाताओं को भी मत दिए गए है।

सभी को मत भेज दिए गए है। सभी मतदान करके भेजेंगे। सभी मतों को मतगणना में शामिल किया जाएगा। सभी के घरों में टीम भेजकर पोस्टल बैलेट को भेजा गया है।

 देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

 

Related Articles

Back to top button