ग्रेटर नोएडा। नोएडा विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल शर्मा समेत दो ने नामांकन किया। हालांकि सपा प्रत्याशी का नामांकन अपूर्ण होने पर उन्हें नोटिस दिया गया है। बुधवार तक उन्हें नामांकन पत्र की कमी को पूरा करना होगा। भाजपा की ओर से बिमला बॉथम ने भी नामांकन प्रपत्र ख्ररीदा है। नामांकन प्रपत्र लेने वालों की संख्या 28 तक पहुंच गई है। बुधवार को नामांकन करने का अंतिम दिन है। दोपहर बाद करीब दो बजे सपा प्रत्याशी काजल शर्मा अपने समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंची और नामांकन किया। रिटर्निग अधिकारी राजेश यादव ने नामांकन पत्र की जांच की। शपथ पत्र व खाते की कमी मिलने पर उन्हें नोटिस दिया गया। इससे पूर्व लोकतांत्रिक पीस पार्टी के कप्तान अली ने भी नामांकन किया। उनका नामांकन पत्र भी अपूर्ण होने की वजह से नोटिस दिया गया।