व्यापार

टाटा मोटर्स ने उतारी क्लच मुक्त बस

शोरूम में कीमत 21 लाख रुपए से शुरू

नई दिल्ली (एजेंसी)। वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने ऑटोमेटड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) तकनीक आधारित बस पेश की हैं। कंपनी ने इन्हें अपनी स्टारबस और अल्ट्रा श्रेणी के तहत बाजार में उतारा है।दिल्ली के शोरूम में इनकी कीमत 21 लाख रुपए से शुरू होती है। एएमटी तकनीक में वाहन में क्लच की जरूरत नहीं होती है। ऐसे वाहनों में सिर्फ एक्सीलरेटर और ब्रेक पैडल होते हैं। इससे चालक को गियर बदलने में आसानी होती है और गाड़ी चलाना अधिक सुरक्षित एवं आरामदायक होता है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इन बसों को शहरों के लिए बनाया गया है। ये कई रंगों में उपलब्ध है। कंपनी के वाणिज्यिक वाहन कारोबार प्रभाग के कार्यकारी निदेशक रवि पिशारोडी ने यहां कहा कि उसके लिए इस तकनीक का विकास वैबको ने किया है।

Related Articles

Back to top button