राज्य
पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे की कंपनी पर IT छापा, 150 करोड़ के बोगस शेयर मिले
नारायणगढ़. आयकर विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व पंजाब के गवर्नर रह चुके शिवराज पाटिल के बेटे शैलेश की कंपनियों पर शुक्रवार को छापामारी की। नारायणगढ़ स्थित एनवी डिस्ट्रीलरी में गुरुवार से आयकर विभाग की छापेमारी जारी रही। बताया जा रहा है कि विभाग की एक टीम गुरुवार से ही डिस्ट्रीलरी में डेरा डाले हुए है। डिस्ट्रीलरी के बाहर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। पूरी तरह गुप्त रखी गई कार्रवाई…
– विभाग की टीम ने किसी का भी डिस्ट्रीलरी में जाना और आना बंद किया हुआ है। विभाग की ओर से इस पूरी कार्रवाई को गुप्त रखा गया है।
– माना जा रहा है कि यह कार्रवाई शनिवार को भी जारी रहेगी।
– देशभर में एनवी डिस्ट्रीलरी से संबंधित सम्पत्तियों पर आज आयकर विभाग की छापामारी जारी रही।
दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ ऑफिस में मिला एक करोड़ कैश
– आयकर विभाग की दिल्ली ब्रांच ने एनवी ग्रुप के दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ ऑफिस व घर में भी छापेमारी की।
– आयकर विभाग की दिल्ली ब्रांच ने एनवी ग्रुप के दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ ऑफिस व घर में भी छापेमारी की।
– इस दौरान अिधकािरयों ने 1 करोड़ रुपए कैश बरामद किए।
– शिवराज पाटिल के बेटे शैलेश एनवी ग्रुप में एक बड़े इन्वेस्टर और डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं।
– कंपनी के पास से लगभग 150 करोड़ रुपए के बोगस शेयर भी मिले हैं।
– शैलेश की कंपनी पर विदेशों में बनी शेल कंपनियों में पैसा ट्रांसफर करने के सबूत भी मिले हैं।