ज्ञान भंडार

समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट

चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

प्रश्न – प्रकाश है?
उत्तर – प्रकाश ऊर्जा का वह रूप है जिसकी सहायता से हमें वस्तुएँ दिखाई देती है.

प्रश्न – वस्तुएँ हमें किस वजह से दिखाई देती हैं ?
उत्तर – प्रकाश के परावर्तन के कारण.

प्रश्न – प्रकाश के प्राकृतिक स्रोत है?

उत्तर – सूर्य, तारे आदि.

प्रश्न – प्रकाश के कृतिम स्रोत है.
उत्तर – मोमबत्ती, विद्युत् बल्ब आदि.

प्रश्न – दीप्त प्रकाश स्रोत किसे कहते हैं ?
उत्तर – ऐसे प्रकाश स्रोत जो स्वयं प्रकाश उत्पन्न करते हैं, उन्हें दीप्त प्रकाश कहते हैं. जैसे – सूर्य, तारे, विद्युत् बल्ब आदि.

प्रश्न – दीप्त प्रकाश के प्राकृतिक स्रोत हैं ?
उत्तर – सूर्य, तारे आदि।

प्रश्न – साधारणतया प्रकाश किस रेखा में गमन करता है ?
उत्तर – सरल रेखा में.

प्रश्न – निर्वात में प्रकाश की चाल है?
उत्तर – 3 x 108 मी/से

प्रश्न – प्रकाश का परावर्तन होता है ?
उत्तर – चमकदार पृष्ठों से.

प्रश्न – प्रकाश अपने पथ से कब विचलित होता है ?
उत्तर – जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करता है

Related Articles

Back to top button