व्यापार
अब खेती से होने वाली कमाई पर भी लगेगा इनकम टैक्स !
नई दिल्ली : आने वाले दिनों में खेती से होने वाली कमाई पर भी आपको इनकम टैक्स देना पड़ सकता है। अबतक खेती से होने वाली कमाई को इनकम टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है। दरअसल देश में विकास और अर्थव्यस्था को तेज रफ्तार देने के लिए नीति आयोग इन दिनों तरह-तरह की कवायद कर रही है। नीति आयोग खेती से होने वाली कमाई को इनकम टैक्स के दायरे में लाने के पक्ष में है।
नीति आयोग के सदस्य विवेक देबराय ने कहा की मौजूदा आयकर की थ्रेशहोल्ड लिमिट के मुताबिक कृषि से होने वाली आय को आयकर के दायरे में लाना चाहिए। इसके लिए 3 साल के आय के औसत के आधार पर फैसला लिया जा सकता है।