तीनो खान को लगा बड़ा सदमा बोले एक साथ … ये तो पहले दिन ही 100 करोड़ ले गया !
वहीं कुछ राज्यों में अधिकारियों ने विरोध भी किया। यूपी में नीली बत्ती हटाकर VVIP कल्चर को खत्म करने के सीएम योगी के आदेश के खिलाफ प्रदेश के पीसीएस अधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया। सूबे के पीसीएस अधिकारियों ने प्रदेश के सरकार के इस आदेश के खिलाफ पत्र लिखकर अपना कड़ा विरोध जताया। लालबत्ती का चस्का ही कुछ ऐसा था, जो सीधे सिर चढ़कर बोलता था। जो लाल बत्ती के लायक नहीं थे, उन्होंने भी इसके मजे लिए। ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले हैं। कोई परिवार को लेकर घूमने निकला, तो लगा ली गाड़ी पर लाल बत्ती और दोस्तों के साथ घूमने गया, तो लगा ली लाल बत्ती। किसी को टोल बचना था, तो किसी को शादी में जाकर रोब झाड़ना था।
योगी सरकार का एक और बड़ा फैसला, इन किसानों का कर्ज नहीं होगा माफ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ‘मन की बात’ में लालबत्ती हटाने के फैसले पर जिक्र करते हुए कहा कि लाल बत्ती धीरे-धीरे दिमाग में घर कर जाती थी और उस व्यक्ति का खौफ बन जाता था। उन्होंने VIP की जगह EPI पर जोर दिया। पीएम मोदी ने ईपीआई का मतलब ‘एवरी पर्सन इज इंपोर्टेंट’ बताया।