ये भी पढ़े: जस्टिस कर्नन को 6 माह की सजा, SC फ़ौरन जेल भेजने का निर्देश दिया
इससे पहले कपिल मिश्रा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार दोपहर सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व मंत्री सत्येंद्र जैन समेत आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं की विदेश यात्राओं से जुड़ी तीन शिकायतें सीबीआई को सौंपी। उन्होंने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर आप नेताओं के विदेश यात्राओं से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक न की गर्ईं तो वह बुधवार से अनशन पर बैठेंगे।
शिकायत देने के बाद कपिल मिश्रा ने बताया कि पहली शिकायत जैन व केजरीवाल के बीच 2 करोड़ रुपये कैश के लेन-देन की है। वहीं, दूसरी शिकायत 50 करोड़ रुपये की लैंड डील की है। इसके अलावा पार्टी के पांच नेताओं ने पिछले कुछ महीनों में आप के फंड व सरकारी पैसे से विदेश दौरे किए हैं। इसकी जांच के लिए भी एक शिकायत सीबीआई से की गई है।
दूसरी तरफ कपिल मिश्रा ने आप से मांग की कि मंगलवार रात तक पार्टी नेताओं के विदेश दौरों से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक करें। ऐसा नहीं करने की हालत में चेतावनी भी दी कि वह बुधवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे। मिश्रा ने कहा कि अब फैसला जनता की अदालत में होगा। चंद लोग कमरे में बैठक कर देश के करोड़ों लोगों की उम्मीदों से खिलवाड़ नहीं कर सकते।