राज्य
सीएम वीरभद्र कल हमीरपुर दौरे पर, जनता को देंगे करोड़ों के तोहफे
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह वीरवार को हमीरपुर के दौरे पर जा रहे हैं। वे यहां पर जनता के लिए कई बड़ी घोषणाएं करने वाले हैं। एक दिवसीय दौरे के दौरान सुबह 9:30 बजे सीएम एनआईटी के ग्राउंड में पहुंचेंगे।
इसके बाद जिला न्यायवादी कार्यालय के नए भवन का शुभारंभ करेंगे। 10:15 बजे बड्ड़ू में बहुतकनीकी संस्थान में गर्ल्स और ब्वॉयज हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे। उपायुक्त मदन चौहान ने कहा कि इसके उपरांत मुख्यमंत्री दड़ूही में तकनीकी विवि के भवन का शिलान्यास करेंगे।
ये भी पढ़े: स्कूल शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक का परिणाम 67.57 प्रतिशत, लड़कियों ने मारी बाजी
11:15 बजे कोट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का लोकार्पण करेंगे। 11:45 में टौणीदेवी में चिकित्सकों की आवासीय कॉलोनी का शुभारंभ किया जाएगा। दोपहर बाद 12:30 बजे ऊहल में रेस्ट हाउस की आधारशिला रखेंगे।
1:15 बजे पर चौरी में पीएचसी के नवनिर्मित भवन का शिलान्यास किया जाएगा। पटलांदर में लंच करने के बाद 3:15 बजे चमियाणा में खेल मैदान का शिलान्यास करेंगे। 3:45 बजे सुजापुर में चिकित्सकों की आवासीय कॉलोनी का शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे गांधी चौक हमीरपुर पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे।