बाहुबली फिल्म फ्रेंचाइजी की सफलता ने कई फिल्ममेकर्स को ऐतिहासिक किरदारों पर फिल्म बनाने का प्रोत्साहन दिया है। फिल्म ‘रामायण’ के 500 करोड़ में बनने की खबर तो आ ही गई है, अब सुनने में आ रहा है कि रितेश देशमुख भी एक ऐतिहासिक फिल्म लाने की सोच रहे हैं।
फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की घोषणा की। उन्होंने बताया कि रितेश 225 करोड़ में छत्रपति शिवाजी राव की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘बाहुबली के बाद मुझे ये सुनने में आया कि रितेश देशमुख शिवाजी की जिंदगी पर 225 करोड़ से भी ज्यादा लागत में फिल्म बना रहे हैं।’ उन्होंने अगले ट्वीट में बाहुबली पर भी निशाना साधते हुए लिखा, ‘शिवाजी की कहानी में ज्यादा ड्रामा है। बाहुबली की बजाय वही असली हीरो थे जिससे कहानी और रोमांचक होगी।’
हालांकि रितेश की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं आया है लेकिन फिर भी राम गोपाल वर्मा ने उन्हें इसके लिए ट्विटर पर शुक्रिया कह दिया। उन्होंने लिखा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि रितेश ये फिल्म इसलिए कर रहे हैं ताकि महाराष्ट्र बाहुबली बन सकें।’