राज्य
बिग बी को गुजरात के केसर आम की ब्रांडिंग में दिलचस्पी नहीं
गांधीनगर। गुजरात पर्यटन निगम के ब्रांड एम्बेसेडर बनकर मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन ‘खुश्बू गुजरात की’ को देश-विदेश में फैलाने के बाद अब केसर आम की ब्रांडिंग के लिए दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इस आशय का प्रपोजल उनके पास करीब एक साल से रखा है, जिसे वे रिस्पांस नहीं दे रहे हैँ। दूसरी ओर गुजरात के केसर आम का सीजन शुरू हो गया है।कच्छ-गिर के आमों का बॉक्स भी भेजा गया…
गुजरात के गिर समेत तीन जिलों और कच्छ में उत्पादित होने वाले केसर आम का स्वाद जगजाहिर है। इसका निर्यात भी हो सकता है। परंतु इन आमों की ब्रांडिंग रत्नागिरी-आफूस की तरह नहीं होने से ये आम अपनी पहचान खो रहे हैँ।
ये भी पढ़े: BJP सांसद के साले ने नोटबंदी से 125 दिन पहले जमा कराए थे 19 करोड़ रुपए
कृषि विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि आम की बांडिंग होती है, तो इसे व्यापक बाजार मिलेगा, साथ ही कृषकों की आय भी बढ़ेगी। कृषि विभाग ने इस दिशा में ध्यान देते हुए अमिताभ बच्चन को आमों के बॉक्स के साथ ब्रांडिंग का प्रपोजल भी भेजा था, परंतु एक साल बाद भी बिग बी की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं दिया गया।