व्यापार
सेंसेक्स ने पहली बार पार किया 27,000 का आंकड़ा
मुंबई। चालू खाते के घाटे (सीएडी) में कमी तथा अपेक्षा से बेहतर वृद्धि दर के बीच लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 151 अंक चढ़कर पहली बार 27,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंचकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफटी भी 8,100 अंक के स्तर को छू गया। शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार आठवें दिन तेजी रही। बीएसई का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में अब तक के उच्चतम स्तर 27,082.85 अंक को छू गया और अंतत: यह 151.84 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की तेजी दिखाता हुआ नये उच्चस्तर 27,019.39 अंक पर बंद हुआ।