दिल्लीराज्य

राजधानी दिल्ली में खुला मूकबधिरों का ख़ास कैफ़े, आर्डर देने के लिए कुछ कहने की ज़रूरत नहीं

राजधानी दिल्ली में एक ख़ास कैफ़े खोला गया है. जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल इस कैफ़े की सबसे खास बात ये है की, यहाँ आपको वेटर को कुछ कहने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.

ये भी पढ़ें: जानिए, फांसी की सजा के बाद तिहाड़ जेल में कैसे कट रही हैं निर्भया के दोषियों की रातें

दरअसल इस कैफ़े में सभी वेटर मूकबधिर है. जिसकी वजह से वह कुछ सुन और बोल नहीं सकते है. इस कैफ़े के मेनू कार्ड पर डिश के आगे उसे साइन लैंग्वेज में कसी तरह कहना है वह बताया गया है. जिसकी मदद से आप मूकबधिर वेटर को अपना आर्डर दे सकते है.

इस ख़ास कैफ़े का नाम ‘Hearken Cafe’ रखा गया है. जिसका मतलब होता है की ‘सुन लेना’. बता दे की मूकबधिर लोग साइन लैंग्वेज में काफी माहिर होते है. यही इस कैफ़े की विशेषता है.

Related Articles

Back to top button