पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने किया सबसे घटिया प्रदर्शन
नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से भारत पाकिस्तान के मैच को देखने का इंतज़ार कर रही देशो अवाम का आखिरकार कल सपना पूरा हो ही गया. जिसमे भारत ने कल पाकिस्तान को 124 रनो से हरा दिया है. भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा ने टीम के लिए 91 रन जोड़े. यह रोहित शर्मा का पाक के खिलाफ बेस्ट स्कोर रहा था. इस मैच में और भी कई रिकॉर्ड बने. जैसे पाकिस्तान के वहाब रियाज का अभी तक की सबसे घटिया गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड है.
बताते चले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला पाक ने भारत को दिया था.
ये भी पढ़ें: ICC रैंकिंग में टॉप-35 में नहीं एक भी तेज़ गेंदबाज़, फिर भी इंग्लैंड में यही होंगे तारणहार!
आइये जानते है कि इस मैच मे कितने नए रिकॉर्ड बने.
1) रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 91 रन बनाए जिसमे 7 चौके और दो छक्के शामिल है. वही रोहित शर्मा के साथ मैदान में शिखर धवन उतरे थे. इन्होने भी टीम के लिए 68 रन बनाए जिसमे छह चौके और एक छक्का शामिल है.
2) उसके बाद कप्तान विराट कोहली, युवराज सिंह और पंड्या आए, और इन्होने तेजी से रन बनाते हुए टीम का स्कोर 319 कर दिया. वही पाकिस्तान टीम के हसन अली और शादाब खान ने भारत के 1-1 विकेट लिए. वही सबसे खराब बॉलिंग वहाब रियाज की देखने को मिली. जिन्होंने अपने 8.4 ओवर में 87 रन दिए.
ये भी पढ़ें: अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप
3) वही लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने ज़्यादा नहीं चल सके, और पूरी टीम 33.4 ओवर में सिर्फ 164 रन बनाकर ढेर हो गई. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन (50 रन, 65 बॉल) अजहर अली ने जोड़े.
4) इस टूर्नामेंट में ‘मैन ऑफ द मैच’ का ख़िताब युवराज सिंह को दिया गया.
5) इस टूर्नामेंट में भारत के सिर्फ 4 बल्लेबाज ही बल्लेबजी कर पाए जिसमे महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं है.