राष्ट्रीय
बड़ा खुलासा: सोनिया व राहुल की विदेश यात्राओं का नहीं है कोई ब्योरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं को लेकर विरोधी पार्टियां अक्सर हंगामा मचाती हैं। इसमें कांग्रेस का नाम भी शामिल है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी जनसभाओं में कई बार प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं को लेकर तंज कस चुके हैं, जबकि खुद उनकी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की विदेश यात्राओं का ब्यौरा ही कहीं उपलब्ध नहीं है। यह खुलासा वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल यादव ने हालिया प्रकाशित अपनी किताब जर्नलिज्म थ्रू आरटीआई में किया है।
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन : राहुल बोले मृतक किसानो को मिले शहीदों का दर्ज़ा
किताब में दावा किया गया है कि कांग्रेस की नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा की गई विदेश यात्राओं का ब्योरा किसी भी सरकारी कार्यालय के पास नहीं है।
ये भी पढ़ें: पैन कार्ड के लिए आधार जरूरी करने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज
ब्योरा हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और एनएसी से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई थी। एनएसी से जवाब मिला कि सोनिया गांधी ने परिषद के अध्यक्ष के रूप में जुलाई 2014 में बैंकॉक की यात्रा की थी। इस यात्रा पर 2,22,939 रुपये खर्च हुए थे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि दोनों नेताओं की विदेश यात्राओं की सूचना उसके रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं है। पुस्तक के अनुसार सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अपनी विदेश यात्राओं के बारे में लोकसभा को भी कभी कोई सूचना नहीं दी।