लाभांशु शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय पहलवान मुकाबले में जीता स्वर्ण पदक
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय पहलवान मुकाबले में भारत को स्वर्ण पदक दिलाकर गौरवान्वित करने वाले खिलाडी लाभांशु शर्मा ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नेपाल की राजधानी काठमांडू में खेला. यहां हुई इंडो-नेपाल कुश्ती चैंपियनशिप में लाभांशु ने नेपाल आर्मी के पहलवान को मात दी है.
ये भी पढ़ें: पहली नजर में ही इस क्रिकेटर को BAR गर्ल से हो गया था प्यार
लाभांशु ने एक एक न्यूज़ पेपर को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि, इस चैंपियनशिप में उनका मुकाबला पहले नेपाली पहलवान से हुआ था जिसे उन्होंने 8-0 से हरा दिया. वही उसके बाद सेमीफाइनल के लिए उनका मुकाबला भूटान के पहलवान हुआ जिसे उन्होंने 7-0 मात दी.
वही लाभांशु का फाइनल मुकाबला नेपाल आर्मी के पहलवान से हुआ और उस मुकाबले को उन्होंने 4-2 से जीता, वही इस जीत के बाद लाभांशु को स्वर्ण पदक से नवाजा गया. बता दे आपको इससे लाभांशु 2015 में राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं,