राष्ट्रीय
ऐसी फिल्में करना चाहता हूं जो मुझे डराएं : इमरान
नई दिल्ली। आम व्यावसायिक बॉलीवुड फिल्में भले ही इमरान हाशमी की रोजी रोटी हों पर उनका कहना है कि वे जोखिम उठाने के लिए उत्सुक हैं और ऐसी फिल्में करना चाहते हैं जो एक कलाकार होने के नाते उन्हें थोड़ा डराएं और उन्हें रचनात्मक संतोष दें। इमरान पहले इस तरह की एक फिल्म ‘शंघाई’ में काम कर चुके हैं और जल्द ही डेनिस टैनोविक की आगामी फिल्म ‘टाइगर्स’ में नजर आएंगे। ऑस्कर विजेता निर्देशक टैनोविक की फिल्म में हाशमी की अदाकारी को अंतरराष्ट्रीय मीडिया में काफी तारीफ मिल रही है। हाल ही में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में उनकी फिल्म का वैश्विक प्रीमियर हुआ। इस फिल्म में उनका किरदार सत्य घटना से प्रेरित है।