राष्ट्रीयव्यापार

10 रुपये के नये नोट जारी करेगा आरबीआई

RBI logoनई दिल्ली। रिजर्व बैंक जल्द ही 10 रुपये के नये नोट जारी करेगा जिस पर रुपये का निशान बना होगा। इस नोट पर पिछले साल रिजर्व बैंक के गवर्नर का पदभार संभालने वाले रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे। केंद्रीय बैंक ने बताया कि ये नोट महात्मा गांधी सीरीज 2005 के तहत जारी किये जायेंगें। इनमें दो तरह के नोट होंगे। एक की नंबर वाली पट्टी पर पार्श्व में अंग्रेजी का एम अक्षर होगा जबकि दूसरे पर अंग्रेजी का टी अक्षर होगा। इनमें पीछे की तरफ छपाई का साल 2014 लिखा होगा। आरबीआई ने कहा कि नये नोटों की डिजाइन महात्मा गांधी सीरीज 2005 के पुराने नोटों की तरह ही होगी। उसने स्पष्ट किया कि बैंक द्वारा पूर्व में जारी किये गये 10 रुपये के सभी नोट पहले की तरह वैध बने रहेंगे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button