मनोरंजन

सैक्स सीन ने उड़ाई प्रिटी जिंटा की नींद

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर जल्द ही वेब सीरीज ला रहे हैं। जो इंडिया प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पर्दे के पीछे की डील पर बेस्ड होगी। इसे लेकर आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की-ओनर प्रिटी जिंटा की नींद उड़ी हुई है। बता दें कि सीरीज में ऋचा चड्ढा ने भी आईपीएल टीम की मालकिन का रोल किया है। और विवेक ओबेरॉय लीग के साथ फाउंडर का रोल कर रहे हैं। उनका एक सेक्स सीन भी है। कहा जाता है कि सीरीज में ऋचा के कैरेक्टर की वजह से प्रिटी परेशान हैं, क्योंकि यह रोल उनपर बेस्ड बताया जा रहा है। प्रिटी ने इसे लेकर फरहान अख्तर को कॉल की और उनसे गुस्से से सवाल भी पूछे।

सूत्रों के मुताबिक सीरीज के डायरेक्टर करण अंशुमान ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में बताया, “जी हां, फिल्म में इंटरेस्टिंग सेक्स सीन है, लेकिन कैरेक्टर और प्रिटी जिंटा में कोई समानता नहीं है। शिल्पा शेट्टी भी आईपीएल टीम की मालकिन रही हैं। लेकिन कैरेक्टर उनसे भी इंस्पायर्ड नहीं है लेकिन सेक्स सीन का किसी की रियल लाइफ से कोई लेना-देना नहीं है।”

Related Articles

Back to top button