जीवनशैली

शेविंग के बाद लगाए ये, स्किन रहेगी सॉफ्ट और चमकदार

शेविंग पुरुषों को जेंटल लुक देती है मगर बार-बार शेविंग करने से स्किन सख्त हो जाती है. ऐसे में स्किन की ड्रायनेस को दूर करने के लिए घर में बने फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है. शेविंग करने के दौरान चेहरे की नमी कम हो जाती है इसलिए चेहरा ड्राई हो जाता है.

ये भी पढ़ें: एक दिन में गोरा दिखने का वादा ,दिखेंगे लाखों में एक

शेविंग के बाद लगाए ये, स्किन रहेगी सॉफ्ट और चमकदारऐसे स्थिति में शेविंग के बाद खीरे का फेसपैक इस्तेमाल करना चाहिए. खीरे में मौजूद पानी के कारण इसे लगाने से यह पानी की कमी को दूर कर चेहरे को नमी देता है. खीरे का फेसपैक बनाने के लिए कद्दूकस खीरे में ओटमील और दही मिलाए. शेविंग के बाद इस पेस्ट को चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगाए.

ये भी पढ़ें: जानिए….क्यों आ जाता है होंठो में कालापन

अगर शेविंग करने से चेहरा पर कही कट लग गया है तो उसे ठीक करने के लिए तुरंत हल्दी का मास्क चेहरे पर लगाए. हल्दी में नैचुरल एंटीसेप्टिक गुण होता है, जिस कारण हल्दी का इस्तेमाल जख्म जल्दी भर जाते है. शेविंग करने के बाद शहद को भी लगाया जा सकता है. इसके लिए एक केला, दही और शहद को एक साथ मिलाइए. इस मास्क को चेहरे पर लगाइये. 10 से 20 मिनट के बाद चेहरा धो ले. इससे स्किन सॉफ्ट हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button