राज्य
इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने पहली बार किया लाइव शो, कहा- लग रहा था डर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/1507930_1592652384295841_.jpg)
पटना. भोजपुरी एक्ट्रेस सनी सिंह कतर से एक लाइव शो करके वापस मुंबई लौटी है। सनी ने कहा कि यह शो मेरे लिए काफी अहम था। पहली बार विदेश में कोई लाइव शो कर रही थी। शो से पहले थोड़ा डर भी लगा रहा था। पहला शो सफल होने के बाद काफी खुशी हो रही है।लाइव शो करना होता है मुश्किल…
– बातचीत में सनी ने कहा कि फिल्म में काम करना और लाइव शो करने में काफी अंतर है।
– फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार रीटेक किया जाता है। गलती को रीटेक से सुधार लिया जाता है, लेकिन लाइव शो के दौरान हजारों लोग आपके सामने होते है।
– फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार रीटेक किया जाता है। गलती को रीटेक से सुधार लिया जाता है, लेकिन लाइव शो के दौरान हजारों लोग आपके सामने होते है।
– शो से पहले मुझे थोड़ा डर भी लग रहा था। क्योंकि यह मेरा पहला शो था। इससे पहले कोई लाइव शो नहीं किया था।
– शो करने के बाद मजा आ गया। इसको लेकर थोड़ा पहले से ही रिहर्सल किया था।
– मेरे साथ कई भोजपुरी की सीनियर एक्ट्रेस भी गई थी। शो देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे हुए थे।
– शो करने के बाद मजा आ गया। इसको लेकर थोड़ा पहले से ही रिहर्सल किया था।
– मेरे साथ कई भोजपुरी की सीनियर एक्ट्रेस भी गई थी। शो देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे हुए थे।
पल्लवी से हो गई थी सनी सिंह
– सनी ने बताया कि मेरा चेहरा सन्नी लियोन से मिलने के कारण मुझे लोग सनी ही कहते थे।
– जिसके बाद मैंने अपना नाम बदलने का फैसला किया। अब मैं नाम बदलकर सनी सिंह हो गई हूं।
– सबसे पहले भोजपुरी फिल्म ‘लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा’ में काम करने का मौका मिला था।
– फिल्म ‘बाली उमरिया में हो गई प्यार’ और ‘तीन बुरबक’ जल्द रिलीज होने वाली है।
– सनी ने बताया कि मेरा चेहरा सन्नी लियोन से मिलने के कारण मुझे लोग सनी ही कहते थे।
– जिसके बाद मैंने अपना नाम बदलने का फैसला किया। अब मैं नाम बदलकर सनी सिंह हो गई हूं।
– सबसे पहले भोजपुरी फिल्म ‘लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा’ में काम करने का मौका मिला था।
– फिल्म ‘बाली उमरिया में हो गई प्यार’ और ‘तीन बुरबक’ जल्द रिलीज होने वाली है।