-पहले दिन शैलपुत्री की पूजा
लखनऊ। शारदीय नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को प्रदेश भर के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने आज मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की विधि विधान से पूजा की। श्रद्धालुओं ने नवरात्र के पहले दिन घरों और मंदिरों में कलश स्थापना भी की। राजधानी लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर, वाराणसी समेत सूबे भर में आज नवरात्र के शुरू होने को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है। मंदिरों में देवी के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भोर से ही भीड़ उमड़ी हुई है।प्रातः काल कलश स्थापना के साथ देवी शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जा रही है। मंदिरों में यज्ञ के साथ सप्तशती पाठ भी शुरू हो गया है। मीरजापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी के मंदिर व इलाहाबाद में मां कल्याणी और अलोपशंकरी मंदिर में नवरात्र के मद्देनजर विशेष इंतजाम किये गये हैं। विंध्यवासिनी मंदिर में तो भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। लोग देवी के जयकारे के साथ मां के दर्शन कर रहे हैं और परिवार की सुख-शांति की मन्नतें भी मांग रहे हैं। रेल विभाग ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए विशेष इंतजाम किये हैं। वाराणसी में अलइपुरा इलाके स्थित देवी शैलपुत्री मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ रही।
कानपुर में नवरात्र को लेकर बुधवार शाम से ही मंदिरों के पास अस्थायी दुकानें लगनी शुरु हो गई थीं। बिहिराना रोड स्थित तपेश्वरी मंदिर में कल शाम से ही भक्तों में ज्योति जलवाने के लिए टोकन लेने हेतु भीड़ लग गयी थी। मान्यता के अनुसार मंदिर में जो भी भक्त मन्नत मांगता है या जिसकी मन्नत पूरी होती है, वो मंदिर परिसर में पूरे नौ दिन ज्योति जलवाता है, मंदिर के पुजारी शिवमंगल ने बताया कि जो भक्त ज्योति जलवाता है उसको ढाई किलो घी देना पड़ता है, उसके बाद उसको एक टोकन नंबर मिल जायेगा जो की दिये में लगा होता है और वो निरंतर नौ दिनों तक माता की कृपा से जलता है। कानपुर में बारा देवी, चन्द्रिका देवी, उजियारी देवी, जंगली देवी, झनमस्तिका, वैभव लक्ष्मी, बुद्धा देवी आदि मंदिरों में भी नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ जमा है। लोग कतारबद्ध हो माता के दर्शन कर रहे हैं। मंदिरों में मां भगवती के दर्शन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। बांस-बल्लियां लगाकर कतार की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए स्वयंसेवकों को लगाया गया है।